हापुड़ | उत्तर प्रदेश शासन द्वारा रविवार को जारी की गई जुलाई माह की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में हापुड़ जिला ने 88.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 37वां स्थान हासिल किया है।
सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत प्रत्येक माह राज्य के सभी जिलों की विकास और राजस्व कार्यों की निगरानी की जाती है। इसी क्रम में जुलाई महीने की रैंकिंग में हापुड़ को 10 में से 8.82 अंक मिले, जो 88.20% के बराबर हैं।
📊 अन्य जिलों की स्थिति:
- बुलंदशहर को 88% अंकों के साथ 41वां स्थान
- गाजियाबाद को 87.70% अंकों के साथ 47वां स्थान
- मेरठ को 85.60% अंकों के साथ 63वां स्थान
रैंकिंग में 50 लाख से अधिक एवं इससे कम राशि वाले विकास कार्यों को अलग-अलग मानकों के आधार पर आँका गया है।