हापुड़। हापुड़ ज़िलें की पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में विभिन्न बैंकों में और एटीएम पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें मुख्य रूप से बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम को परखा गया। बैंकों के बाहर मौजूद संदिग्धों से पूछताछ की गई। बैंको और एटीएम के आसपास बिना वजह मौजूद न रहने की हिदायत दी गयी।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में जिले में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण और बैंक, एटीएम की सुरक्षा को लेकर ज़िलें के थाना प्रभारीयों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के बैंक और एटीएम की चेकिंग की। बैंक के पास खड़े संदिग्धों की भी चेकिंग की गयी।
वहीं चेकिंग के दौरान बैकों में लगे सुरक्षा उपकरणों सीसीटीवी कैमरों, आलर्म आदि को भी चेक किया गया। सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस के द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस की बैंकों में चेकिंग के दौरान लोगों में हड़कंप मचा रहा।