हापुड़ में यातायात पुलिस ने नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 दो पहिया वाहनों के चालान काटे। वहीं, दो पहिया वाहन चला रहे नाबालिगों के परिजनों को मौके पर बुलाकर भविष्य के लिए कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
यातायात प्रभारी निरीक्षक उपदेश कुमार ने बताया कि एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर बुधवार को नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे दो पहिया वाहनों के खिलाफ अतरपुरा चौराहे पर सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान 24 दो पहिया वाहनों के तीन सवारी, बिना हेलमेट आदि के चालान काटे गए। इन वाहनों को अधिकतर नाबालिग चलाते पाए गए। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा वाहन चलाने वाले नाबालिगों के परिजनों को बुलवाया। परिजन ने कहा की आगे से नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देंगे। जिसके बाद पुलिस ने भविष्य में नाबालिगों द्वारा वाहनों चलाने की पुनर्रावृति न हो की कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया।