जनपद हापुड़ कचहरी की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है। सोमवार को कचहरी खुलते ही सीओ पुलिस टीम के साथ कचहरी पहुंचे। सीओ ने आने जाने वाले लोगों की चैकिंग की।
सोमवार को एसपी दीपक भूकर के आदेश पर सीओ पुलिस अफसरों के साथ कचहरी पहुंचे। उन्होंने पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में चैकिंग अभियान चलाया।
कचहरी के मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मी तैनात करते हुए आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली गई। कचहरी परिसर में खड़े एवं वाहनों के अंदर बैठे लोगों की चेकिंग कराते हुए उनका वैरिफिकेशन कराया गया।
वहीं फ्री गंज रोड पर भी वाहनों की चैकिंग की गई। दुपहिया पर तीन सवारियों के चालान भी किए गए। इतना ही नहीं सड़क पर घूम रहे लोगों से आने जाने का कारण पूछकर उन्हें भेजा गया।
इस दौरान कचहरी का स्कैनर बंद पड़ा मिला। जिसको लेकर आला अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। पूर्व में भी कई बार पत्र भेजा जा चुका है।
सीओ अशोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर चेकिंग की गई थी। बंद स्कैनर को चालू कराने के लिए पत्र भेजा चुका है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।