स्वर्ग आश्रम और दिल्ली रोड बिजलीघरों में बार-बार फाल्ट, मरम्मत कार्य के चलते कई इलाकों में बाधित रही सप्लाई
हापुड़। शहर में बिजली की आंख-मिचौली शुक्रवार को भी उपभोक्ताओं की परेशानी का कारण बनी रही। बृहस्पतिवार रात से लेकर शुक्रवार शाम तक बार-बार बिजली कटौती से लोग परेशान होते रहे। खासकर स्वर्ग आश्रम रोड और दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े इलाकों में बार-बार आपूर्ति बाधित रही।
स्वर्ग आश्रम बिजलीघर में एक घंटे फाल्ट
बृहस्पतिवार रात स्वर्ग आश्रम रोड बिजलीघर में फाल्ट आ गया था, जिससे करीब एक घंटे तक बिजलीघर पूरी तरह बंद रहा। इस दौरान आसपास के इलाकों में अंधेरा छा गया।
दिल्ली रोड बिजलीघर के क्षेत्रों में दोपहर से शाम तक कटौती
शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक, दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े कई क्षेत्रों में बार-बार बिजली गुल होती रही। बिजली विभाग का कहना है कि पुराने मरम्मत कार्यों को निपटाने के लिए कुछ देर के लिए आपूर्ति रोकी गई।
अधिकारियों ने दी यह सफाई
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि
“बिजली आपूर्ति में जो रुकावटें आईं, वे फाल्ट की मरम्मत और पूर्व नियोजित कार्यों के कारण थीं। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति को सामान्य कर दिया गया है।”
![]()
![]()