हापुड़। डीआईजी रेंज कलानिधि नेथानी के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान जनपद बरेली से 25 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जनपद बरेली के थाना बारादरी से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 25 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश अभिषेक पुत्र नरेश निवासी सैनिक कालोनी गली नं. 4 थाना इज्जतनगर जिला बरेली को थाना क्षेत्र के चमरी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि बदमाश की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।