हापुड़ नगर पालिका द्वारा तीन स्थानों पर साप्ताहिक बाजार लगाने की तैयारी फिर से शुरू कर दी गई है। यह बाजार मेरठ- मोदीनगर रोड, गूली और फूलगढ़ी कोटला में लगाया जाएगा। अब तक मात्र रविवार को रामलीला मैदान में साप्ताहिक बाजार लगता है।
शहर में तीन नए स्थानों पर साप्ताहिक बाजार लगाने के लिए पिछली बार बोर्ड बैठक में ही प्रस्ताव पास हुआ था। इसके लिए नगर पालिका के लाइसेंस विभाग ने स्थान भी चिह्नित कर लिया था। हालांकि, कुछ सभासदों के विरोध के बाद प्रस्ताव को रोका गया था लेकिन, अब एक बार फिर से बाजार लगाने के लिए नगर पालिका में फाइल तैयार की गई है। शहर में तीन स्थानों पर साप्ताहिक बाजार लगेगा, जिससे नगर पालिका की आय भी बढ़ेगी।
इस बाजार में दुकान लगाने वाले करीब एक हजार छोटे दुकानदारों को शुल्क भी देना होगा। उत्तर प्रदेश पथ विक्रेता जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन के अंतर्गत अब नगर पालिका द्वारा मेरठ रोड पुल व मोदीनगर रोड पुल के नीचे, साप्ताहिक पैठ गूली चौराहा मेन रोड, फूलगढ़ी कोटला में 20 फूटा रोड से कोटला टंकी तक बाजार लगाने की तैयारी है।
नगर पालिका ईओ मनोज कुमार- ने बताया की साप्ताहिक बाजार से नगर पालिका की आय भी बढ़ेगी। फिर से फाइलें तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि आगामी दिनों में बाजार नियमानुसार लगवाया जा सके।