हापुड़ नगर पालिका के सभी 41 वार्डों को ओडीएफ प्लस-प्लस की श्रेणी में शामिल किया गया है। इसको लेकर शहरवासियों से आपत्ति मांगी गई थी, लेकिन कोई आपत्ति प्राप्त न होने पर यह घोषणा हुई है।
हापुड़ नगर पालिका ओडीएफ प्लस-प्लस की श्रेणी में है। ओडीएफ प्लस-प्लस के लिए शहर में सीवर लाइन, एफएसटीपी, एसटीपी, हर घर में सेप्टिक टैंक, सार्वजनिक जगहों पर शौचालय, घरों से कूड़ा उठाने आदि की सुविधाएं होना जरूरी होता है।
इसको लेकर नगर पालिका के अधिकारियों ने अक्तूबर माह में शहरवासियों से आपत्तियां मांगी गई थीं, लेकिन कोई आपत्ति न आने पर ईओ ने यह घोषणा की है। ईओ मनोज कुमार का कहना है कि अब नगर पालिका का अगला लक्ष्य वाटर प्लस की श्रेणी में शामिल होना है।