हापुड़। जिले में टीकाकरण अभियान ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को जिले के चारों ब्लॉकों में टीकाकरण टीमों को घर-घर भेजा गया, जहां 10 हजार से अधिक बच्चों को विभिन्न आवश्यक टीके लगाए गए। इससे पहले वैक्सीन आपूर्ति ठप होने के कारण टीकाकरण अभियान प्रभावित हो गया था।
जानकारी के अनुसार, ज्यूड़, धौलाना और गढ़ ब्लॉक में वैक्सीन आपूर्ति रुकने से शनिवार को 200 से अधिक गांवों में टीकाकरण नहीं हो सका। वैक्सीन आपूर्ति करने वाले कर्मचारियों को मानदेय न मिलने के चलते उन्होंने काम रोक दिया था, जिससे हजारों बच्चों का टीकाकरण रुक गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शासन स्तर पर पत्राचार किया गया, जिसके बाद समस्या का समाधान हुआ और सोमवार को सभी उपकेंद्रों पर वैक्सीन भेजी गई।
सीएमओ के निर्देश पर टीमें सक्रिय की गईं और घर-घर जाकर छूटे बच्चों को टीके लगाए गए। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. योगेश गुप्ता ने बताया कि “जिले के चारों ब्लॉकों में अब पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। सप्ताह में दो दिन नियमित सत्र आयोजित कर सभी बच्चों का सामान्य रूप से टीकाकरण कराया जाएगा।”
SEO फ्रेंडली हेडलाइन सुझाव:
- हापुड़ में टीकाकरण को मिली रफ्तार, घर-घर जाकर लगाए 10 हजार से अधिक टीके
- मानदेय विवाद सुलझते ही फिर शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, सभी ब्लॉकों में वैक्सीन पहुंची