हापुड़। शनिवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित साइलो प्रथम चौकी के पास एक जियो टावर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि दूर से धुआं साफ नजर आ रहा था। समय रहते दमकल विभाग के पहुंच जाने से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।