हापुड़ को नई ट्रेन का ठहराव मिला है। आनंद विहार टर्मिनल से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के राधिकापुर रेलवे स्टेशन तक के लिए रेलवे ने साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू किया है। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
आनंद विहार टर्मिनल से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के राधिकापुर रेलवे स्टेशन तक के लिए रेलवे ने साप्ताहिक ट्रेन की शुरूआत की है। इस ट्रेन का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव दिया है। ऐसे में इस रूट पर चलने वाले यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे ने साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू किया है। ट्रेन संख्या 14012 आनंद विहार से राधिकापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचालन छह अक्तूबर से शुरू होगा। जबकि ट्रेन संख्या 14011 राधिकापुर से आनंद विहार टर्मिनल का नियमित संचालन आठ अक्तूबर से होगा।