हापुड़ में तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम का मिजाज बदलने लगा है। आने वाले दिनों में सर्दी और कोहरे का सितम भी शुरू हो जाएगा। इससे पूर्व परिवहन निगम की सभी रोडवेज बसों में फॉग लाइटें लगाई जाएंगी और टूटी खिड़कियों को भी दुरुस्त किया जाएगा। बसों की जांच के बाद भी उनका संचालन किया जाएगा।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 129 बसों का संचालन होता है। अब आने वाले दिनों में कोहरा भी शुरू हो जाएगा, लेकिन कुछ बसों के शीशे टूटे पड़े हैं तो किसी बस से फॉग लाइट गायब है। कोहरे के दौरान दृश्यता कम होने पर चंद कदम दूरी का दिखना भी बंद हो जाता है, कोहरे में हादसे न हों, इसके लिए फॉग लाइट फायदेमंद साबित होती है।
वहीं कई बसों के शीशे भी टूट गए हैं या फिर चटक गए हैं। सर्दी में टूटी खिड़कियों के कारण यात्रियों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते परिवहन निगम की सभी रोडवेज बसों में फॉग लाइटें लगाई जाएंगी और टूटी खिड़कियों को भी दुरुस्त किया जाएगा। सभी बसों में सुरक्षा के इंतजाम पूरे किए जाएंगे।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि बसों के इंजन की स्थिति, शीशे, लाइट, वाइपर, इंडिकेटर आदि की जांच की जाएगी। कमी पाए जाने पर इसको दुरुस्त कराया जाएगा और इसके बाद ही बसों को डिपो से निकाला जाएगा।