हापुड़। गढ़ रोड स्थित प्रयाग अस्पताल में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक डॉक्टर के चैंबर में एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना के समय अस्पताल के मालिक डॉ. गौरव मित्तल खुद चैंबर में मौजूद थे, जिन्होंने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
अस्पताल में मची अफरातफरी
घटना थाना देहात क्षेत्र की है। आग लगते ही चैंबर में रखे दस्तावेज और अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग की सूचना पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों और उनके तीमारदारों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। ओपीडी में मौजूद मरीज भी घबराकर अस्पताल से बाहर निकल गए।
दमकल पहुंचने से पहले ही बुझाई गई आग
आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन अस्पताल स्टाफ की मुस्तैदी के चलते दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दस्तावेजों और चैंबर की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटनास्थल की विस्तृत जांच की जा रही है।