हापुड़। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। ऐसे में गलन बढ़ने से लोग ठिठुर रहे है गरीबों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डीएम ने प्रशासनिक अफसरों के साथ रेन बसेरे का निरिक्षण कर ठंड सें बचाव हेतु व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
हापुड़ में डीएम प्रेरणा शर्मा ने बृहस्पतिवार की रात रेलवे रोड स्थित नगर पालिका के रैन बसेरे का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने वहां सो रहे लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा और पंजीकरण रजिस्टर देखा। इसके बाद वह सड़क पर गश्त करने निकली। रास्ते में बैठे कुछ लोगों को देखा और हालचाल पूछा। उन्होंने इन लोगों से रैन बसेरे में रुकने के लिए आग्रह किया।
उन्होंने पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क पर कोई भी न सोए, इसके लिए प्रतिदिन अधिकारी गश्त करें। इस दौरान एडीएम संदीप सिंह, एसडीएम अंकित वर्मा, ईओ मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।