हापुड़ जिले की ब्रजनाथपुर और सिंभावनी चीनी मिल में नए पेराई सत्र का शुभारंभ हो चुका है। लेकिन दोनों मिलों पर अभी भी पिछले सत्र का गन्ना भुगतान का करीब 91 करोड़ रुपया बकाया है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल्द किसानों के बकाया का भुगतान किया जाए।
जिले के करीब 45 हजार हेक्टेयर रकबे में गन्ने की खेती होती है। इस फसल से 90 हजार से अधिक किसान जुड़े हैं। सत्र 2022-23 का अब समापन हो चुका है और नए का शुभारंभ हो चुका है। लेकिन किसानों का पिछला बकाया भुगतान करने में भी मिल के अधिकारी लेटलतीफी दिखा रहे हैं। किसानों का पिछले सत्र का सिंभावली चीनी मिल पर करीब 74 करोड़ और ब्रजनाथपुर चीनी मिल पर करीब 17 करोड़ रुपया बकाया है।
सत्र दोबारा चालू होने के बाद किसानों को उनके बकाये का भुगतान किया जा सके, इसके लिए डीएम प्रेरणा शर्मा ने मिल के अधिकारियों को शुक्रवार को ही तलब कर लिया था। भुगतान की धीमी रफ्तार को लेकर शुक्रवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने दोनों मिलों के अधिकारियों को तलब करते हुए जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने भुगतान के संबंध में पूरी डिटेल मांगी है।
हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा- ने बताया की किसानों का भुगतान समय से हो, इसके लिए मिलों के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। संबंधित विभागों से पूरे मामले में गंभीरता से कार्य करने के लिए कहा गया है।