जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लोकसभा चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी अभिषेक वर्मा ने बुधवार को तहसील सभागार में बैठक की। उन्होंने गांवों में मतदान केंद्रों और सुरक्षा बलों के ठहराव के स्थलों का निरीक्षण भी किया। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा में किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तहसील सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के दौरान जुलूस, झंडा, विज्ञापन, पंपलेट तथा अन्य किसी भी तरह का प्रकाशन अनुमति के बाद ही करा सकेंगे। प्रशासन द्वारा चुनावी खर्च की जो सूची उपलब्ध कराई गई है, उसके अनुसार की व्यय को जोड़ा जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी होनी चाहिएं, ताकि मतदाताओं को परेशानी न हो। मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को पूर्ण कर बेहतर बनायें। इस कार्य में कोई भी शिथिलता न बरती जाये। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा में किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक से पूर्व अधिकारियों ने गांव अल्लाबख्शपुर, रौटी, बहादुरगढ़ समेत अन्य गांवों में रूट मार्च निकाला। वहीं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।