हापुड़ जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले व्यापार में बढ़ोतरी हुई है, जिससे राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग का खजाना भी भरा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य कर विभाग ने पिछले वर्ष के मुकाबले 74.43 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व वसूला है। जिलेभर से 374.55 करोड़ रुपये जीएसटी वसूलकर विभाग ने लक्ष्य प्राप्ति में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
जीएसटी लागू होने के बाद सरकार की ओर से प्रक्रियात्मक सुधार किए जा रहे हैं। विभाग भी शिविर लगाकर व्यापारियों को जागरुक कर रहा है और ऑनलाइन की सुविधा भी बढ़ रही है। इससे जिले में करदाताओं की संख्या के साथ जीएसटी संग्रह बढ़ रहा है।
राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा समय- समय पर व्यापारियों और उद्यमियों के साथ गोष्ठी कर जीएसटी के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके परिणाम स्वरूप विभाग में पंजीकरण भी बढ़ रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य कर विभाग में 2380 नए व्यापारियों ने पंजीकरण कराए हैं, जिसके बाद जीएसटी फर्मों की संख्या 16994 पहुंच गई है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य कर विभाग ने 337.04 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 300.12 करोड़ रुपये की जीएसटी प्राप्त की थी। लेकिन वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग को 500.93 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष विभाग ने 374.55 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया, जोकि पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 74.43 करोड़ रुपये अधिक रहा।
राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग के जिला प्रभारी/उपायुक्त लालचंद्र का कहना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले जिले में खरीद फरोख् में इजाफा हुआ और जागरूक उद्यमियों और व्यापारियों ने जीएसटी चुकाकर सरकार का खजाना भरने में सहयोग किया है। लक्ष्य प्राप्ति में हमीरपुर और श्रावस्ती के बाद हापुड़ जिले ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।