हापुड़। नगर पालिका क्षेत्र के 49 मोहल्लों में प्रस्तावित विकास कार्य अब अटक गए हैं। कारण यह है कि पालिका की हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में इन कार्यों को अनुमोदन नहीं मिल सका। इससे हजारों स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इनमें सड़कों, नालियों और मुख्य नालों का निर्माण कार्य शामिल था।
बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में इन 49 स्थानों पर निर्माण कार्यों के प्रस्ताव रखे गए थे। टेंडर की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी और सिर्फ मंजूरी की मुहर लगना बाकी थी। लेकिन बैठक में उपस्थित सभासदों ने प्रस्ताव को पास नहीं किया, जिसके चलते अब यह कार्य स्थगित कर दिए गए हैं। अब इन पर काम अगली बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद ही शुरू हो सकेगा।
टूटी सड़कों और जलभराव की समस्या बरकरार
स्थानीय नागरिकों को अब टूटी सड़कों और जलभराव जैसी समस्याओं का सामना और लंबे समय तक करना होगा। जिन प्रमुख कार्यों को मंजूरी नहीं मिली, उनमें शामिल हैं:
- 38.60 लाख रुपये की लागत से चमरी फाटक के पास पानी की टंकी से मोदीनगर रोड के मोड़ तक सड़क निर्माण।
- 37.33 लाख रुपये से मोदीनगर रोड पर सुभाष डंग के पास से सागर प्रॉपर्टीज़ तक सड़क कार्य।
- 36.33 लाख रुपये से यामीन के घर के पास से हर्ष विहार मोड़ तक सड़क निर्माण।
- 39.14 लाख रुपये से मोदीनगर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे कांजल बुटीक सेंटर से छोईया नाले तक नाला निर्माण।
- 32.81 लाख रुपये से छोईया नाले पर आरसीसी नाला और पुलिया का निर्माण।
पालिका प्रशासन जल्द समाधान के प्रयास में
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सभासदों से बातचीत जारी है। जल्द ही फिर से बोर्ड बैठक आयोजित कर प्रस्तावों को मंजूरी दिलाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि रुके हुए विकास कार्यों को शीघ्र शुरू कराया जा सके।