जनपद हापुड़ में रोडवेज के स्थानीय डिपो ने सितंबर माह की कमाई में मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि प्रदेश में पांचवें पायदान पर पहुंच गया है।
रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो द्वारा विभिन्न रुटों पर 116 बसें संचालित हैं। इन बसों को चलाने का जिम्मा 500 से अधिक चालक परिचालकों पर निर्भर है। अब रोडवेज अधिकारियों के नेतृत्व में चालक परिचालकों की मेहनत रंग लाई है।
सितंबर माह में डिपो ने 5 करोड़ 25 लाख की कमाई की है। इनमें डिपो को 33 लाख का शुद्ध लाभ हुआ है। डिपो ने मंडल में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया है। जबकि प्रदेश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। बेहतर रैंकिंग जारी होने के बाद एआरएम ने समस्त स्टॉफ को बधाईयां दी।
हापुड़ डिपो अब से पहले भी कमाई में अव्वल स्थान प्राप्त कर चुका है। प्रदेश में पहला स्थान पर भी रह चुका है। अब मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद एआरएम ने समस्त चालक परिचालकों को और मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया है ताकि आगे डिपो का स्थान प्रदेश में बेहतर आए।
हापुड़ डिपो एआरएम-संदीप नायक ने बताया कि सितंबर माह की कमाई में हापुड़ डिपो ने मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश में पांचवें स्थान पर पहुंचा है। यह चालक परिचालकों की मेहनत का परिणाम है। आगे चालक परिचालक और मेहनत करें ताकि प्रदेश में बेहतर रैंकिंग आए।