हापुड़ में बसों की किल्लत से जूझ रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। हापुड़ रोडवेज डिपो को पांच नई बसों की सौगात मिली है। नई बसों का संचालन सीतापुर और बरेली मार्ग पर कराया जा रहा है। इससे बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, सीतापुर, मुरादाबाद, बरेली, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर अनुबंधित और निगम की 132 बसों का संचालन होता है। इसके बाद भी नोएडा, दिल्ली मार्ग के साथ ही लंबी दूरी के मार्गों पर यात्रियों को बसों की किल्लत से जूझना पड़ता है।
पिछले माह सात बसें दस वर्ष की समय सीमा पूरा करने के बाद कबाड़ घोषित हो गई थी, जिसके बाद दस नई बसें डिपो को मिली। इसके बाद अब पांच और नई बसें डिपो को मिली हैं।
जिससे यात्रियों की राह अब और भी आसान हो जाएगी। यात्रियों को अब बसों के इंतजार में ज्यादा देर तक खड़ा नहीं रहना पड़ेगा और न ही उन्हें प्राईवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा। नई बसें मिलने के बाद गाजियाबाद और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।