कोहरे के कारण हापुड़ डिपो की बसों का संचालन हुआ प्रभावित
जनपद हापुड़ में कोहरे के कारण रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो की बसों का संचालन प्रभावित चल रहा है।
शासन ने कोहरे को ध्यान में रखते हुए रात 10 बजे से सुबह 08 बजे तक मौसम देखकर चलने का आदेश जारी किया है। नजदीक के बस स्टैंड, टोल प्लॉजा पर बसें रोकी जाएंगी। शनिवार रात्रि भी 12 बसों को रुट पर रोकना पड़ा।
जिसके चलते रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो की बसों का संचालन प्रभावित चल रहा है। एआरएम संदीप नायक ने बताया कि कोहरे के कारण रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित चल रहा है। कोहरा अधिक होने पर तुरंत नजदीक के बस स्टैंड पर बसों को रोकने के आदेश दिए गए हैं। रोज रात्रि में बसें रुट पर रुक रही हैं।