हापुड़ में मौसम में सुधार के बाद भी ट्रेनों का संचालन नहीं सुधरा है। जिसके कारण उन्हें डग्गामार व अन्य संसाधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। यात्रियों ने डीआरएम से सुहेलदेव, संप्तक्राति एक्सप्रेस सहित छह अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई है।
हापुड़ रेलवे स्टेशन से रोजाना शहर व देहात क्षेत्र के हजारों लोग ट्रेनों में सवार होकर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली नौकरी, व्यवसाय करने के लिए जाते हैं। सर्दी में कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन बिगड़ने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम साफ होने पर ट्रेनों के संचालन में सुधार होने की उम्मीद जगी, लेकिन मौसम में सुधार होने के बाद भी ट्रेनों की बिगड़ी चाल सुधरने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना ही सुबह के समय ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों की उम्मीद पर पानी फिर रहा है। ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
पवन रावत, विनोद सिंघल, राहुल ने मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार को पत्र लिखकर रेलवे स्टेशन पर सप्तक्रांति, सुहेलदेव, महामाना, श्रमजीवी, संपर्कक्रांति, जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग उठाई है। यात्रियों का कहना है कि अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव से रेलयात्रियों को राहत मिलेगी।