हापुड़। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत लखनऊ में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में हापुड़ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने प्रतिभाग किया।
बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के समक्ष संगठन स्तर पर किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में CLP लीडर आराधना मिश्रा, जिला कॉर्डिनेटर अवनीश काजला और पौरुष शर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि यह बैठक शनिवार, 14 जून 2025 को लखनऊ में संगठन सृजन अभियान के अगले चरण के तहत बुलाई गई थी, जिसमें प्रदेशभर के सभी जिलाध्यक्षों, शहर अध्यक्षों और जिला कॉर्डिनेटर को आमंत्रित किया गया था।
उन्होंने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए सक्रिय रणनीति पर चर्चा इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य रहा।