हाईवे-फ्रेट कॉरिडोर से हापुड़ निवेशकों की बना पहली पसंद
हापुड़। छोटे से जिले में अभी तक तीन टोल प्लाजा चालू हो चुके हैं। तीन तहसील और 10 थानों के जनपद में पांच टोल स्वंय बयां कर रहे हैं कि जिला हाईवे-एक्सप्रेस-वे का हब बन गया है। जिसके चलते उद्यमियों के पहली पसंद बनता जा रहा है।
एशियन हाईवे व दिल्ली-लखनऊ हाईवे और दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग भी है। वहीं मेरठ से प्रयागराज को जाने वाला गंगा एक्सप्रेस वे 60 से ज्यादा गांवों से होकर निकल रहा है। जिसके दोनों ओर वेयर हाउस बनाने का प्रस्ताव है।हरिद्वार के उत्तराखंड में जाने के बाद यूपी का हरिद्वार गढ़-ब्रजघाट है। जहां पर देश विदेश से पर्यटक आते हैं।
निवेशकों द्वारा सबसे ज्यादा निवेश गंगा एक्सप्रेस-वे के आसपास को पसंद किया है। दोनों ओर वेयरहाउस बने तो ये औद्योगिक हब बन जाएगा।
हापुड़ से देखा जाए तो दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी करीब 80 किलोमीटर है। जबकि जेवर में बनने जा रहे एयरपोर्ट की दूरी भी देखी जाए तो 77 किमी है। जिस कारण हवाई यात्रा के लिए हापुड़ सबसे उचित स्थान बन गया है।
फ्रेट डेडिकेट कॉरिडोर हापुड़ से होकर गुजर रहा है। जिससे हापुड़ की सीमा पर गुलावठी में वेयरहाउस तथा रेलवे स्टेशन बन चुके हैं। जो कारोबारियों के लिए सबसे मुफिद बन रहा है।