हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर मोहल्ले में गुरुवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से मंगलसूत्र छीनने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे घबराकर बदमाश फरार हो गए।
मोहल्ले में ही दूसरे मकान पर जा रहे थे दंपती
मोहल्ला पटेलनगर निवासी राजन चुग गुरुवार रात अपनी पत्नी खुशी के साथ बाइक से मोहल्ले में ही स्थित अपने दूसरे मकान पर जा रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उनका पीछा किया और महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की।
शोर सुनकर भागे आरोपी
जैसे ही महिला ने शोर मचाया, मोहल्ले के स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए, जिसे देखकर बदमाश भाग निकले। गनीमत रही कि महिला को किसी तरह की चोट नहीं आई और मंगलसूत्र की लूट नाकाम रही।
सीसीटीवी से की जा रही पहचान
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि,
“घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।”
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()