हापुड़। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले के परिषदीय स्कूलों में सरप्लस सूची में शामिल शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी क्रम में 107 में से 105 शिक्षकों को गुरुवार को कार्यमुक्त कर दिया गया, जो अब अपने नए स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
सरप्लस शिक्षकों का आंतरिक स्थानांतरण
जिन प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या 150 से कम है, वहां के प्रधानाध्यापक और कई सहायक अध्यापक सरप्लस की श्रेणी में लाए गए। जिले में लगभग 180 स्कूलों में शिक्षक मानक से अधिक पाए गए हैं और करीब 340 शिक्षक सरप्लस घोषित किए गए।
हाल ही में स्थानांतरण के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे, जिनमें से 107 शिक्षकों का जिले के भीतर ही तबादला मंजूर हुआ। गुरुवार को बीएसए कार्यालय से 105 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया, जो अब नए स्कूलों में अपनी सेवाएं देंगे।
एक विषय के शिक्षकों की अधिकता, हो सकता है पुनर्संतुलन
स्थानांतरण के बाद सामने आया है कि कुछ स्कूलों में एक ही विषय के शिक्षक अधिक संख्या में पहुंच गए हैं। ऐसे में विभाग अब पुनः संतुलन बनाने के लिए बदलाव करने की योजना बना रहा है। माना जा रहा है कि स्थानांतरण की प्रक्रिया का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो सकता है।
46 स्कूलों की पेयरिंग पूरी
जिले में 46 स्कूलों की पेयरिंग की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को पास के दूसरे विद्यालयों में समायोजित किया गया है। हालांकि शिक्षक संगठनों द्वारा इस प्रक्रिया का विरोध किया जा रहा है, लेकिन हाईकोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है।
बीएसए का बयान
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया,
“जिले के अंदर स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत 105 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया है। अब वे अपने नए विद्यालयों में कार्यभार संभालेंगे। स्थानांतरण के दूसरे चरण के लिए शासनादेश की प्रतीक्षा है।”
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()