हापुड़ में मंगलवार को घड़ी में जैसे ही 12 बजे, नए साल का जश्न शुरू हो गया। नए साल 2025 की एक दूसरे को मुबारकबाद दी और आतिशबाजी की। नगर के होटल और रेस्तरां में नए साल का जश्न मनाया गया। लोगों ने परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी कर खूब धमाल मचाया। इस दौरान पुलिस ने भी चेकिंग अभियान चलाया।
नए साल 2025 का आगाज हो चुका है। ऐसे में देर रात सभी जगह जश्न का माहौल रहा और सभी लोग उत्साहित दिखे। अलग-अलग हिस्सों में लोग नए साल के आगाज को सेलिब्रेट किया। सभी को उम्मीद है कि आने वाला साल सभी के जीवन में खुशियां लेकर आएगा। रात 12 बजते ही लोग नए साल के जश्न में डूब गए। नए सपने और नई उम्मीदें लेकर साल 2025 का आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया।
सुबह से ही नए साल का स्वागत करने के लिए लोगों ने तैयारी शुरू कर दी थी। शहर के रेलवे रोड, दिल्ली रोड, गढ़ रोड, फ्रीगंज रोड के रेस्तरां नए साल के स्वागत के लिए सज गए थे। लोगों ने 12 बजते ही केक काटकर और एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोलकर नए साल का स्वागत किया। 12 बजे के बाद शहर में जगह जगह आतिशबाजी भी हुई। होटल और रेस्तरां में देर रात तक पार्टी चली।
युवाओं में नए साल का जश्न मनाने का अधिक क्रेज दिखाई दिया। शहर के रेस्तरां के साथ ही लोगों ने अपने घरों की छतों और गलियों में नए साल का जश्न मनाया। देर रात तक जश्न का यह सिलसिला चलता रहा। शहर के कोने-कोने में आतिशबाजी और जश्न का माहौल दिखा।
नए साल को लेकर हर तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल बना रहा। हर कोई दिल खोलकर नए साल का स्वागत कर रहा है। नए साल 2025 का स्वागत करते हुए लोग नाचते और जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं।
वहीं, सोशल मीडिया पर न्यू साल की शुभकामना देने का सिलसिला शुरू हो गया था। पोस्टर, जीआईएम, वीडियो के माध्यम से लोगों ने अपने प्रियजनों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पुलिस भी सतर्क दिखाई दी। शहर के सभी मुख्य मार्गों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और हुड़दंग करने वालों पर सख्ती की।