जनपद हापुड़ के पिलखुवा शहर से लेकर गांव तक बुधवार को रातभर बिजली गुल रही। अधिकांश बिजली घरों की आपूर्ति बृहस्पिवार शाम चार बजे तक बाधित रही।
बुधवार देर शाम चली तेज हवा और हुई बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बुधवार को आसमान में बादल छाने के साथ ही तेज हवा के बीच रिमझिम बारिश भी हुई। तेज हवा और बारिश के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बिजली आपूर्ति लड़खड़ाने से लोग परेशान नजर आए।
जिसके चलते रजनी बिहार, गांधी कॉलोनी, वैष्णो कॉलोनी, दिनेश नगर, गढी, पुरा, रेलवे रोड, छीपीवाड़ा, भोलापुरी, साकेत, खेडा, गालंद, सिखेड़ा के अलावा डिवीजन के अंतर्गत आने वाले अधिकांश मोहल्ला, कॉलानी और गांवों की रात भर बिजली बाधित रही। जिसके कारण लोगों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। कई मोहल्लों में सुबह पानी की सप्लाई भी नहीं हुई। लोगों के इन्वर्टर ठप हो गए। लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई। इसके अलावा सड़कों में बने गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एसडीओ भूपेंद्र कुमार का कहना है कि बारिश और तेज हवा से अधिकांश बिजली की लाइन ब्रेक हो गई, जिसके चलते आपूर्ति बाधित रही है।