जीएसटी की टीम ने मंगलवार (16 जनवरी) को शहर के मोहल्ला श्रीनगर स्थित मोल्डिंग प्लाई कारोबारी के मकान पर छापा मारा। इससे पहले टीम गढ़ रोड स्थित मोहल्ला कविनगर स्थित फर्म पर पहुंची थी, जो मौके पर बंद मिली। टीम ने शाम तक की जांच में करीब 50 लाख रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। देर शाम तक टीम मामले की जांच में जुटी थी।
गाजियाबाद से आई जीएसटी विभाग से जुड़े विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) टीम का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमिश्नर दीपांकर ने बताया कि हापुड़ के मोहल्ला कवि नगर में मनन ट्रेडिंग कंपनी के नाम से अचल गुप्ता की मोल्डिंग प्लाई की रजिस्टर्ड फर्म है। टीम कागजात में दर्ज पते पर पहुंची लेकिन फर्म मौके पर बंद मिली। जिसके बाद टीम ने कारोबारी के श्री नगर स्थित घर पर छापा मारा। यहां घर के एक हिस्से को कार्यालय के रूप में स्थापित किया हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि, आरोपी तीन फर्म के माध्यम से बोगस बिल पर खरीद फरोख्त कर रहे थे। देर शाम तक जारी कार्यवाही के दौरान 50 लाख रुपये से ऊपर की टैक्स चोरी की आशंका बताई जा रही है। बोगल बिलों के माध्यम से अधिक के बिल काटे जा रहे थे, ताकि बैंकों में हैसियत बढ़ने से लाभ मिल सके। टीम का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमिश्नर दीपांकर ने बताया कि टीम ने मकान में मौजूद लैपटॉप व अन्य दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है और उनकी गंभीरता से जांच की जा रही है।
शहर में प्लाईवुड का बड़ा काम है। यहां छोटी-बड़ी सैकड़ों फर्म हैं। ऐसे में प्लाईवुड कारोबारी के यहां कार्यवाही के बाद से दूसरे कारोबारियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। व्यापारी एक दूसरे को फोन कर टीम की स्थिति के बारे में जानकारी करते नजर आए। दरअसल सात जनवरी 2023 में ततारपुर स्थित प्लाईवुड फैक्टरियों पर टीम ने छापा मारा था। घंटों तक की गई कार्यवाही के बाद टीम ने करीब डेढ़ करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी थी।