जनपद हापुड़ के केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जांच और सत्यापन के आदेश से व्यापारियों में नाराजगी बढ़ गई है। जीएसटी सर्वे के विरोध में शहर के व्यापारियों ने हंगामा किया। व्यापारियों ने जीएसटी कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद व्यापारी अधिकारियों के आश्वासन के बाद शांत हुए।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोयल, शहर अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी व महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के लक्ष्य से कहीं ज्यादा राजस्व देने के बाद भी बाजारों में सर्वे, जांच, चेकिंग के आदेश देने से व्यापारियों में भय व आशंका का माहौल पैदा होगा। व्यापारियों के विरोध के चलते मंगलवार से शुरू होने वाला सर्वे फिलहाल शुरू नहीं हो सका है।
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में दिए गए जीएसटी रजिस्ट्रेशन को देने से पहले उनकी गहनता से जांच की जानी चाहिए। इसके अलावा कुछ साइबर क्राइम करने वाले फर्जी आधार कार्डों के माध्यम से बोगस जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी ले चुके हैं। इसका खुलासा जीएसटी अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है।
व्यापारियों की आशंकाओं के संदर्भ में डिप्टी कमिश्नर लालचंद व असिस्टेंट कमिश्नर अजय पांडेय ने बताया कि केवल बोगस फर्मों की जो सूची उन्हें उच्च अधिकारियों द्वारा दी गई है, उन्हीं की जांच कर सत्यापन किया जाएगा। इस मौके पर अशोक बबली, मुदित बंसल, विजय अग्रवाल, दीपांशु गर्ग, अमित गर्ग आदि थे।