जनपद हापुड़ में पैकिंग मैटेरियल सप्लाई करने वाली एक फैक्ट्री और स्वामी के प्रतिष्ठान पर जीएसटी की टीम ने कर चोरी को लेकर छापा मारा।
फर्म देव पैकर्स के आवास व फैक्ट्री पर वाणिज्य कर विभाग गाजियाबाद की बीस सदस्यीय टीम ने गुरुवार की दोपहर को छापा मार कार्यवाही की हैं।
राधापुरी निवासी नितिन कुमार की मेरठ रोड पर असौड़ा के निकट देव पैकर्स के नाम से पैकिंग डिब्बे बनाने का बड़ा कारखाना है। डिप्टी कमीश्नर रमेश कुमार के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम व्यापारी के आवास व फैक्टरी पर पहुंची और फर्म के सभी पेपर्स कब्जे में ले लिए।
छापा लगते ही हड़कम मच गया। अफसरों के अनुसार फिलहाल डेढ करोड़ रुपए की कर चोरी का मामला सामने आया है।