रेल की पटरियों पर चलने का अधिकार एकमात्र रेलगाड़ी का होता है। चाहे वो पैसेंजर्स ट्रेन हो, या यात्री ट्रेन, या मालगाड़ी ट्रेन इनके परिचालन के लिए इन्ही दो पटरियों की सीमा निर्धारित की गई है। किसी अन्य वाहन का या लोगो का रेल की पटरियों के बीच चलने की पूरी तरह से मनाही है। लेकिन ऐसी तस्वीर सामने आई है जो बहुत ही लापरवाही भरा और जानलेवा है।
लोग लापरवाही के चलते अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पर बड़ी शान से चलते है। ऐसे ही बुधवार को प्लेटफार्म नंबर दो से ट्रेन गुजर रही थी। इस दौरान एक युवक हाथ में मोबाइल फोन लेकर उसकी लीड कानों में लगाकर आराम से बराबर वाली पटरियों पर खड़ा गाने सुन रहा था। जिससे हादसा होने की आशंका बनी हुई है। उसे इस बात की परवाह भी नहीं कि कोई ट्रेन इस ट्रैक पर आई तो जान भी जा सकती है।