जनपद हापुड़ में साइबर ठगों की आपके बैंक खातों पर नजर है, सोमवार को चार लोगों से ठगी के मामले सामने आए। शातिरों ने एक ही दिन में पांच बार खाते से रकम निकलवायी। ऐसे ही ईकेवाईसी के नाम पर दूसरे व्यक्ति का भी खाता खाली कर दिया।
सोशल मीडिया पर नौकरी का लालच देकर शातिरों ने इस तरह जाल में लोगों को फंसाया कि वह खुद ही अपना पैसा ठगों को देते चले गए। किसी से ऑनलाइन जॉब ऑफर के नाम पर ठगी हुई तो किसी से ईकेवाईसी के नाम पर रुपये ठग लिए गए।
रिश्तेदार बताकर भी खातों से पैसा साफ करने के मामले भी बढ़ रहे हैं। पुलिस का साइबर सैल दिन रात कार्य कर रहा है, फिर भी शातिरों को पकड़ने में नाकाम है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के त्यागीनगर निवासी अंकित सिंहल ने बताया कि फेसबुक पर उसने एक नामचीन कंपनी की पैकिंग संबंधी जॉब देखी थी। इस विज्ञापन में दिए नंबर पर कॉल की। पीड़ित ने बताया कि उससे सबसे पहले जॉब कार्ड के नाम पर 620 रुपये मांगे उसने ऑनलाइन भुगतान कर दिया। इसके बाद किसी अन्य मद में 2550 रुपये और फिर इसी तरह बारी-बारी से करीब 80 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने बताया कि ठगी का अहसास होने पर उसने अब साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है।
ऐसे और भी कई केस मामले में आये है। ऐसे ठगी के मामलों में पुलिस का साइबर सैल दिन रात शातिरों को पकड़ने में लगी है।
एएसपी मुकेश मिश्रा- ने बताया की फोन पर अज्ञात नंबर से आने वाली कॉल पर आपने बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें, क्यूआर कोड स्कैन न करें,पिन भी न बताएं। सोशल मीडिया पर अपनी लॉक करके रखे। इस तरह के मामलों पर गंभीरता से नजर राखी जा रही है। कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है।