जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कुछ दिन पहले ही बनाई गई सड़कों की हालत हुई खराब। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा वाली मढैया के पास कार्तिक मेला स्थल को जाने वाले मार्ग का लोक निर्माण विभाग ने एक सप्ताह पहले ही दो लाख रुपये से पेचवर्क कराया था। जिससे मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क फिर से टूटनी शुरु हो गई है।
करीब 15 दिन पहले विधायक हरेंद्र तेवतिया ने लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार की जा रही सड़क में घटिया सामग्री लगी देख अधिकारियों को फटकार लगाई थी, उसके बावजूद भी मरम्मत कार्य करने में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई। सात दिनों में बजरी उखड़कर सड़क पर फैल गई है। वाहनों के पहियों के साथ बजरी भी उखड़कर इधर-उधर जा रही है। दो पहिया वाहन चालकों के लिए हादसे का कारण बन सकती हैं। पेचवर्क में लगाया गया तारकोल उखड़ना शुरु हो गया है। जिसके चलते हाल ही बनी सड़कों पर गड्ढे होने लगे है।
विधायक हरेंद्र तेवतिया का कहना है कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से वार्ता की जाएगी और सड़क की सही तरीके से मरम्मत के आदेश दिए जाएंगे।