हापुड़ में बरसात के बाद सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकर टूटने लगे हैं। स्पीड ब्रेकर टूटने से बजरी निकलने लगी है, जिससे दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं। इस कारण कई लोग प्रतिदिन चोटिल हुए हैं। लोगों की शिकायत के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
मेरठ रोड व मोदीनगर मार्ग पर फ्लाईओवर के दोनों तरफ नीचे उतरते ही स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे। इनको बनाने का मकसद यह था कि फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय वाहन तेज रफ्तार से न आए और कोई हादसा भी न हो। क्योंकि फ्लाईओवर के दोनों तरफ करीब सात मोहल्ले हैं। इन मोहल्लों में हजारों लोग रहते हैं। इनमें आने-जाने के लिए लोग फ्लाईओवर के बराबर वाले रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है, लेकिन स्पीड ब्रेकर टूटने से सड़क पर दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं। इस कारण चालक और अन्य लोग घायल हो रहे हैं। इससे वाहन चालकों में लोक निर्माण विभाग के विरुद्ध रोष व्याप्त है।
लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता नरेश कुमार- ने बताया की अब बरसात रुक चुकी है। जल्द ही टीम भेजकर स्पीड ब्रेकर का फिर से निर्माण कराया जाएगा। सड़क की सफाई तुरंत करा रहे हैं। जिससे कि वाहन न फिसलें।