जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सत्र 2023-24 की ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर आयुष सिंघल सचिव डॉक्टर रोहन सिंहल ग्रुप जनरल डायरेक्टर डॉ सुभाष गौतम तथा विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक द्वारा की गई।
कार्यक्रम में आए सभी विद्यार्थियों के माता-पिता को प्रधानाचार्य डॉक्टर निधि मलिक ने संबोधित कर नई शिक्षा प्रणाली से अवगत कराया तथा भविष्य मे होने वाले महत्वपूर्ण बदलाव की सूचना दी।
विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर आयुष सिंघल ने सभी विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन सेरेमनी की बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने तथा आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। डॉक्टर रोहन सिंघल ने सभी बच्चों को नई कक्षाओं में आने के लिए बधाई दी। ग्रेजुएशन सेरेमनी का जोश नन्हे नन्हे बच्चों में देखने को मिला।