जनपद हापुड़ के पिलखुवा में भ्रष्टाचार के मामले में पहले से बदनाम पिलखुवा नगर पालिका परिषद का एक ओर मामला सामने आया है। पालिका के एक सफाई कर्मी पर नौकरी लगवाने के लिए पालिकाध्यक्ष के नाम पर एक लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है। पीड़ितों ने सोमवार को कार्यालय में पालिकाध्यक्ष से शिकायत की है।
गांधी कॉलानी निवासी मुस्तकीम, गाजियाबाद निवासी अरबाज खान और डासना निवासी फिजा अपने परिचितों और परिजनों के साथ सोमवार दोपहर नगर पालिका परिषद स्थित पालिकाध्यक्ष विभू बंसल के कार्यालय पहुंचे। नगर पालिका के सफाईकर्मी के खिलाफ पालिकाध्यक्ष से शिकायत की।
उन्होंने बताया कि पालिका में तैनात एक सफाईकर्मी ने नौकरी लगवाने के लिए पालिकाध्यक्ष के नाम पर फिजा और मुस्तकीम से 35-35 हजार और अरबाज खान से 42 हजार रुपये लिए है। नौकरी तो लगी नहीं, अब सफाईकर्मी रुपये वापस कर रहा है, और न ही फोन उठा रहा है।
पालिकाध्यक्ष विभू बंसल ने बताया कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जांच कर भ्रष्टाचारियों और लापरवाह कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।