हापुड़। नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के करीब 95 वाहन शासन के निर्देश के बावजूद बिना GPS सिस्टम के संचालित हो रहे हैं। इससे वाहनों पर नजर रखना मुश्किल हो गया है।
शासन के सख्त आदेश हैं कि सभी सरकारी वाहनों में GPS सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाया जाए ताकि वाहनों के संचालन का ऑनलाइन निगरानी की जा सके। GPS के माध्यम से यह देखा जाता है कि वाहन कितने घंटे चले, कहां-कहां गया, और निर्धारित रूट का पालन हुआ या नहीं। इसी आधार पर डीजल के भुगतान की प्रक्रिया भी होती है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले बोर्ड बैठक में लगभग 9.32 लाख रुपये के प्रस्ताव के तहत GPS सिस्टम सहित आवश्यक सॉफ्टवेयर सक्रिय करने की योजना है। निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और प्रस्ताव पारित होते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।