जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सिंचाई की अच्छी सुविधा, भूगर्भीय जल का स्तर बढ़ाने और अतिरिक्त आय के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई खेत तालाब योजना किसानों के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। जिस पर सरकार किसानों को अनुदान भी देगी है।
भूमि संरक्षण निरीक्षक सतीशचंद्र शर्मा ने बताया की कृषि विभाग कि भूमि संरक्षण इकाई में किसानों के लिए जनपद हापुड़ में भी यह योजना लागू है। किसानों को सिंचाई की सुविधा बेहतर करने के लिए सरकार ने खेत तालाब योजना शुरू की है। इसमें 50 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य किया गया है।
जिसके तहत यदि किसान अपने खेतों पर 22 मीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा तथा 3 मीटर गहरा तालाब खुदवाना चाहते हैं, तो उसे खेत तालाब योजना के अंतर्गत 52500 रुपये का अनुदान दिया जाता है। इससे जमीन का जल स्तर भी बढ़ेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।