जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे मेरठ से प्रयागराज तक औद्योगिक क्षेत्र धीरे-धीरे आकार लेने लगा है। क्षेत्र से होकर गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे किनारे 120 हेक्टेयर जमीन पर भी औद्योगिक गलियारा तो बनाया ही जा रहा है। वहीं गांव शंकराटीला में विश्राम गृह बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा।
गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को गति देने के लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे है। उप्र औद्योगिक एक्सप्रेसवेज विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा मेरठ से लेकर प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। मेरठ से प्रयागराज तक 12 जिलों में गंगा एक्सप्रेसवे किनारे 30 स्थानों पर औद्योगिक गलियारा भी विकसित किया जा रहा है। गढ़मुक्तेश्वर तहसील के तीन गांव में इंटर चेंज के पास औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा। जबकि गांव शंकराटीला के निकट यहां पर विश्राम गृह का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।