जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर मोहल्ला आंबेडकरनगर में निर्माणाधीन मकान से चोर लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी होने पर मकान मालिक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
महिला सोनम ने बताया कि वह अठसैनी गांव की रहने वाली है। कुछ दिन पहले उसने आंबेडकरनगर मोहल्ले में एक प्लाट खरीदा था। उक्त प्लॉट पर वह अब मकान का निर्माण करा रही है। पीड़िता ने बताया कि 10 जनवरी की रात को काम खत्म होने के बाद वह अपने घर चली गई थी। अगले दिन जब वह मकान पर पहुंची तो देखा कि वहा से चोर निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सारंग का सामान समेत पड़ोसी टेंट स्वामी का सामान भी चोरी कर ले गए। पीड़िता ने बताया कि चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का सामान चोरी किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।जल्द ही चोरों को पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।