जनपद हापुड़ में सिंभावली रेलवे स्टेशन के पास गलत सिग्नल के कारण मालगाड़ी के ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस के पहुंचने के मामले में अधिकारियों को मुरादाबाद में तलब किया गया है। इसके साथ ही टीम का गठन कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
सोमवार सुबह सिंभावली स्टेशन के पास फाटक संख्या-56 सी पर रेलवे लाइन मरम्मत कार्य चल रहा था। स्टेशन पर लूप लाइन में मालगाड़ी खड़ी हुई थी। डिब्रूगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस करीब दोपहर 12 बजे गढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां से ट्रेन को सिंभावली रेलवे स्टेशन के फाटक नंबर 56 सी के पास से ट्रैक नंबर दो से गुजरना था, लेकिन उसे ट्रैक नंबर एक का ग्रीन सिग्नल था।
ट्रेन को गलत सिग्नल मिलने से राजधानी एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर पहुंच गई जिस पर आगे पहले से ही मालगाड़ी खड़ी थी। ट्रेन चालक ने लूप लाइन के करीब पहुंचने पर मालगाड़ी को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को हादसा होने से बचाया।
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारियों के साथ मंडल अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। करीब बीस मिनट ट्रेन खड़ी रहने के बाद रेलवे प्वांइट को बदलकर राजधानी एक्सप्रेस को ट्रैक नंबर दो से निकाला गया।
मामले की जानकारी मिलने पर मंडल के अधिकारियों ने स्टेशन पर तैनात अधिकारियों को मुरादाबाद तलब किया गया। लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना है। मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने मामले की जांच के लिए मंडल स्तरीय टीम का गठन किया है, जो मामले की जांच में जुट गई है।
वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक सुधीर सिंह का कहना है कि सिंभावली में रेलवे लाइन मरम्मत के दौरान रेल प्वांइट लूप लाइन की तरफ खुला होने के कारण राजधानी एक्सप्रेस को लूप लाइन के समीप रोका गया था। इसकी जांच के लिए टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी गई। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।