जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में मंगलवार को गांव अल्लाबख्शपुर के पास जंगल में अचानक दिल्ली से मुरारदाबाद की तरफ जा रही एक मालगाड़ी और उसके बाद एक एक्सप्रेस के अचानक रुकने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई, लेकिन कुछ ही देर में दोनों ट्रेन अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गईं। वहीं रेलवे स्टेशन मास्टर ने इस संबंध में जानकारी होने से इन्कार किया है।
मंगलवार की सुबह एससीएफ मालगाड़ी दिल्ली की ओर से मुरादाबाद जा रही थी। गढ़ के गांव अल्लाबख्शपुर फाटक पार करने के बाद ही ट्रेन अचानक जंगल में रूक गई। इसी दौरान 19602 न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर सिटी जाने वाली एक्यप्रेस ट्रेन भी वहीं आकर रुक गई। करीब चार मिनट तक दोनों ट्रेनें वहां खड़ी रहीं। जिसके बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
इस दौरान काफी यात्री भी नीचे उतर आए, हालांकि दोनों ट्रेनें चार-चार मिनट रुकने के बाद आगे के लिए रवाना हो गईं। वहीं रेलवे स्टेशन मास्टर सतेंद्र सिंह ने जानकारी होने से इंकार किया है। उनका कहना कि स्टेशन पर इसको लेकर कोई सूचना नहीं मिली है।