जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शातिर चोरों ने देर रात बंद दुकान को अपना निशाना बना लिया गल्ले में रखे करीब एक हजार रुपये और 40 हजार रुपये कीमत का घी, पाउडर समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
गांव बदरखा निवासी जावेद अली ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह आंबेडकर चौपला पर मस्जिद के निकट दुकान में घी बेचने का काम करता है। बुधवार की रात वह दुकान का ताला लगाकर घर चला गया। बृहस्पतिवार सुबह दुकान पर पहुंचने के बाद देखा कि दुकान के पीछे लगी खिड़की तोड़कर चोर गल्ले में रखे करीब एक हजार रुपये और 40 हजार रुपये कीमत का घी, पाउडर समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए चोरों की तलाश की जा रही है।