जनपद हापुड़ में श्रम विभाग में पंजीकृत कर्मियों का डाटा निदेशालय से स्वास्थ्य विभाग को मिल गया है। पंजीकृत श्रमिकों को योजना में शामिल किया गया है। अब इन कर्मियों को जिले के 15 निजी अस्पतालों में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। जन सेवा केंद्रों से श्रमिक अपने गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। साथ ही योजना में शामिल अन्य हर पात्र को कार्ड उपलब्ध कराने की मुहिम भी शुरू हो गई है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जिले के 2.52 लाख पात्रों को शामिल किया गया था। 2011 की जनगणना वाली सूची से ही पात्रों का चयन कर लिया गया था। लेकिन इसमें बड़ी संख्या में गरीब लोग वंचित रह गए।
स्वास्थ्य विभाग में लगातार शिकायतें होने पर शासन ने संज्ञान लिया। श्रम विभाग में पंजीकृत करीब 52 हजार श्रमिकों को भी योजना में शामिल कर लिया। लेकिन निदेशालय से इन कर्मियों का डाटा नहीं मिल पाने के कारण इनके गोल्डन कार्ड नहीं बन पा रहे थे। अब निदेशालय से स्वास्थ्य विभाग को पूरा डाटा मिल गया है।
करीब आठ महीने बाद बंद पड़ी साइट भी चल गई है। अब इन कर्मियों को पांच लाख तक के निशुल्क उपचार का रास्ता साफ हो गया है। ऐसे में श्रमिक अब किसी भी जन सेवा केंद्र से गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। जिले के 15 निजी और चार सरकारी अस्पतालों में कैशलेस उपचार सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।52 हजार श्रमिकों को गोल्डन कार्ड सेवा का लाभ मिलेगा।
एसीएमओ डॉ. केपी सिंह- का कहना है की श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को योजना में शामिल किया गया है। श्रमिकों का डाटा मिल गया है, जन सेवा केंद्रों से श्रमिक गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।