जनपद हापुड़ में आयुष्मान भारत योजना में हापुड़ के 48 फीसदी पात्रों को गोल्डन कार्ड बांटे जा चुके हैं, रैंकिंग में एक अंक का सुधार आया है। गांवों में कैंप लगाकर शत प्रतिशत पात्रों को कार्ड आवंटित करने के आदेश दिए हैं।
वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत योजना शुरू हुई थी। इस योजना में जिले के करीब 2.58 लाख लाभार्थी शामिल किए गए। शासन से की गई समीक्षा के अनुसार जिले के करीब 1.23 लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। शासन से 21 फरवरी को जारी रैंकिंग में हापुड़ को प्रदेश में छठे स्थान पर रखा गया है।
जिले के कुल 58,719 लाभार्थी परिवारों में से 50,123 परिवार में से कम कम एक लाभार्थी का कार्ड बन चुका है, यानि 85.36 प्रतिशत परिवारों तक आयुष्मान कार्ड अपनी पहुंच बना चुका है। इस मामले में जनपद को सातवीं रैंक प्राप्त हुई है।
पात्रों को कार्ड बनवाने के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 14555 भी जारी किया गया है। पात्र कार्ड संबंधी समस्याओं को लेकर यहां शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अब तक करीब 12 हजार मरीज इस योजना में उपचार पा चुके हैं। इस उपलब्धि पर सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने स्टाफ को बधाई दी है।