हापुड़। इन दिनों सहालग का सीजन चल रहा है। हापुड़ के सर्राफा बाजारों में जहां सोना-चांदी के जेवर बनवाने वालों की भीड़ जुट रही है। वहीं इन दोनों भावों में भी प्रतिदिन बड़ा अंतर आ रहा है। हापुड़ में सोना-चांदी के भाव में इस सप्ताह काफी अंतर से आया है। शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के बाद भी सोने और चांदी के भाव में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले एक माह में सोने के दाम पांच हजार रुपये बढ़कर 86400 प्रति दस ग्राम और और चांदी के दाम छह रुपये प्रति किलो बढ़कर 97 हजार रुपये किलो तक पहुंच गए हैं।
सर्राफा बाजारों में आज सोने की चमक जहां बढ़ी वहीं चांदी में भी निखार आया है। एक जनवरी को 24 कैरेट सोने का भाव 79400 प्रति दस ग्राम और चांदी 90500 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई थी। इसके बाद 15 जनवरी से सहालग की शुरुआत हुई तो सोना 80500 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 92700 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। धीरे-धीरे सोने व चांदी के भाव बढ़ते जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को सोने के भाव 86400 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 97000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।
कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से बाजार में कारोबार पर भी प्रभाव पड़ा है। इन दिनों सहागल का सीजन चल रहा है, लेकिन सराफा बाजार में भीड़ कम ही नजर आ रही है। हालांकि व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है।