लखनऊ में केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के कार्यक्रम में मिला प्रशस्ति पत्र, 40 करोड़ का ऋण वितरण
हापुड़। जिले की गोहरा आलमगीरपुर सहकारी समिति ने ऋण वितरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। यह सम्मान समिति को केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के चौथे स्थापना दिवस पर लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
समिति ने 40 करोड़ रुपये का ऋण वितरित कर न केवल हापुड़ जिला, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी अपनी पहचान बनाई है। इसके लिए समिति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
🏅 15 ड्रोन दीदी को दिए गए प्रमाण पत्र
इस अवसर पर राज्य के 15 ड्रोन दीदी को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये महिलाएं अब खेती में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने का कार्य करेंगी।
🏥 स्वास्थ्य क्षेत्र में दो जन औषधि केंद्रों की सौगात
कार्यक्रम में सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर और वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने धौलाना और लोधीपुर शोभन में दो जन औषधि केंद्र खोलने की घोषणा भी की। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिल सकेंगी।
📈 जिले की सहकारी समितियों को मिला बढ़ावा
प्रत्येक वर्ष सहकारी समितियों को ऋण वितरण का लक्ष्य दिया जाता है। इस बार गोहरा आलमगीरपुर समिति ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
✅ निष्कर्ष:
गोहरा आलमगीरपुर समिति का यह प्रदर्शन सहकारिता क्षेत्र में एक सकारात्मक संकेत है और अन्य समितियों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है।