हापुड़। ग्लोबल इवेस्टर्स समिट-2023 का लखनऊ में आयोजन किया गया। इसी के तहत विकास भवन स्थित सभागर में निवेशकों व कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 150 बच्चों को समिट का लाइव प्रसारण दिखाया गया। डीएम-सीडीओ ने कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
विकास भवन के सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर आधारित उद्यमिता की उड़ान व उत्तर प्रदेश की बदलाव की कहानी की नॉलेज किट प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संदेश प्रसारण से विकास भवन में उपस्थित अधिकारियों, उद्यमियों एवं कौशल विकास मिशन के लाभार्थियों को दी गई। साथ ही युवा कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाएं आधारित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदेश का प्रसारण भी किया गया।
डीएम मेधा रूपम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण में निवेशकों को भूमि, वित्तीय छूट, सुरक्षा आदि प्रदान किया जा रहा है। जिससे उत्तर प्रदेश नये भारत के ग्रोथ ईजन के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक जनपद-एक उत्पाद के द्वारा प्रदेश के 75 जिलों में 75 विशेष उत्पादों को बढ़ावा देकर हर आदमी को स्वरोजगार दिया गया है। उन्होंने शासन की विविध जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सबको जागरूक किया।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 के अन्तर्गत कौशल मिशन के छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग अभ्युदय योजना से अवगत कराते हुए नवीन तकनीकी का प्रयोग कर नये स्टार्टअप शुरूआत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में निवेश व रोजगार पर बल देते हुए छात्रों को प्रदेश के व्यापार, तकनीकी, परम्परा, पयर्टन समाहित करते हुए हां मैं उत्तम प्रदेश-उत्तर प्रदेश हूं के विशेष व्याख्यान से सबको परिचत कराया।
उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 के उपयोगिता व प्रासंगिकता पर बल देते हुए सूक्ष्म एवं लघु व मध्यम उद्योग के विभिन्न योजनाओं, छूट, सहायताओं से सबको अवगत कराया। शासन के अनुपालन में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के आयोजन पर आज तीन दिवसीय ओरिएन्टेशन प्रोग्राम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार की प्रख्यापित समस्त नीतियों का संक्षिप्त परिचय तथा युवाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
उपायुक्त उद्योग ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्लोबल इनवेस्टर समिट का कार्यक्रम 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक निरंतर विकास भवन में संचालित रहेगा। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, उपनिदेशक कृषि विपिन कुमार द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी शिवकुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम सहित संबंधित उपस्थित रहें।
विकास भवन में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जनपद में निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा कान्हा जी के वस्त्र, जैकेट समेत अन्य स्टॉल पर प्रदर्शनी लगाई। डीएम मेधा रूपम, सीडीओ प्रेरणा सिंह ने सभी स्टॉल की प्रशंसा की।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का शुक्रवार को लखनऊ में आयोजन किया गया। इस समिट में देश-विदेश के निवेशकों ने भाग लिया। इसमें जनपद में निवेश करने वाले करीब 350 से ज्यादा निवेशक भी समिट में पहुंचे। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से उत्तर प्रदेश के साथ जनपद की तस्वीर बदलना निश्चित है।
जनपद के निवेशक नरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 को सफल बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार दोनों पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है। देश-विदेश के कई बड़े निवेशकों ने समिट में अपने अनुभवों को सभी से साझा किया। इस दौरान सरकार ने निवेशकों के लिए बेहतर व्यवस्था की है।
गंगा किनारे भारत दर्शन सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव दिया है। इसमें करीब 3 हजार करोड़ खर्च होगा। इसमें देश के 28 प्रदेशों व आठ केंद्र शासित प्रदेश की संस्कृति व धरोहर का परिचय कराया जाएगा।
उद्योगपति नीरज गुप्ता ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 से उत्तर प्रदेश का उन्नति का अवसर शुरू हो चुका है। इस समिट से प्रदेश व जनपद में कई नई महत्वपूर्ण कड़ियां जुडे़गी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर, डवलपमेंट, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बदलाव दिखाई देंगे। इससे प्रदेश की छवि व आर्थिक गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी।