डाक विभाग ने बेटियों के नाम खाता खोलने के लिए चलाया विशेष अभियान, 10 अगस्त तक चलेगा अभियान
📍 हापुड़। बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से डाक विभाग ने ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के तहत एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के अंतर्गत डाक विभाग घर-घर जाकर 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों के लिए खाते खोलवाएगा।
📅 10 अगस्त तक चलेगा अभियान
बुलंदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर श्रवण कुमार ने जानकारी दी कि:
“डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत मुख्य डाकघर के साथ-साथ सभी उप डाकघरों को भी खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया है।”
अभियान 10 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस दौरान डाकिया लोगों को योजना की जानकारी देगा और घर पर ही खाता खुलवाने में मदद करेगा।
💰 क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
- यह योजना 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों के लिए है।
- केवल ₹250 में खाता खोला जा सकता है।
- खाते में सालाना ₹250 से ₹1.5 लाख तक जमा किया जा सकता है।
- इस पर मिलने वाला ब्याज बाजार दर से काफी अधिक होता है (7.6%* तक, समय-समय पर बदलता है)।
- बेटी की शिक्षा और विवाह के लिए यह योजना एक बेहतर विकल्प मानी जाती है।
🎁 रक्षाबंधन के मौके पर खास
डाक विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस रक्षाबंधन पर अपनी बहनों या बेटियों को गिफ्ट के तौर पर यह सुरक्षा योजना देकर उनके भविष्य को मजबूत बनाएं।